हवा से बातें कर रहे लड़ाकू जहाज सू-30 एमकेआई ने जब गुरुत्वाकर्षण को चुनौती दी तो दर्शक यह देख दंग रह गए। वहीं भारी-भरकम ग्लोबमास्टर ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। सूर्यकिरण की टीम ने करतब दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं तो पैराट्रूपरों ने आसमान से छलांग लगाकर रोमांच जगाया।
सुखोई ने दी जब ‘गुरुत्वाकर्षण’ को चुनौती
• Anil Soni