बसपा का गणित बिगाड़ेगी भीम आर्मी,चंद्रशेखर ने कई बड़े नेताओं से की मुलाकात,15 को होगा पार्टी का एलान

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भीम आर्मी ने तैयारी के साथ ही बसपा नेताओं पर डोरे डालना शुरू कर दिए हैं। मेरठ में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से कई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं की मुलाकात चर्चा में रही। इनमें पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर समेत कई बड़े नेताओं का भीम आर्मी में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।


भीम आर्मी के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु वाल्मीकि के ताऊ की बुधवार को तेरहवीं में सोतीगंज पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कई बसपा नेताओं से मुलाकात की। दिल्ली लौटते समय उन्होंने बागपत रोड स्थित बसपा के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर प्रदीप गुर्जर के आवास पर बैठक की। जिसमें बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रधान, विनय कुराली, पूर्व जिला प्रभारी ओमपाल खादर, पूर्व जिला महासचिव डॉ. ओमप्रकाश, पूर्व कोऑर्डिनेटर एवं जिला पंचायत सदस्य भारतवीर गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. राजेंद्र गौतम, पूर्व जिला प्रभारी व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र रछौती, सपा नेता शावेज सठला, फैजल सठला समेत अन्य रहे।