फिरोजाबाद में तब्लीगी जमात से आए चार लोगों में कोरोना, बिहार के रहने वाले हैं सभी

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से फिरोजाबाद आए सात जमातियों में से चार कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार दोपहर को लखनऊ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी पुष्टि की है। 


जिले के शिकोहाबाद स्थित संयुक्त चिकित्सालय में तब्लीगी जमात से आए सात लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। इनके नमूने जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ में भेजे गए थे। 

शुक्रवार दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में चार जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने कहा कि इन चारों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जिले में पहली बार कोरोना के मामले सामने आए हैं। 

इससे पूर्व पड़ोसी जनपद आगरा में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि जिले के दो लोग गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं। इन्हें मिलाकर कुल 22 मामले हैं। तब्लीगी जमात से आगरा लौटने वाले आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं।