प्रवेशपत्र के साथ रखना होगा आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आयोजन इसी माह से होना है। बोर्ड ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। 91 परीक्षा केंद्रों में पांच अतिसंवेदनशील एवं नौ संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। वहीं, सचलदल भी इन केंद्रों पर निरीक्षण में ज्यादा फोकस रखेंगे।


परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन बनाने के आदेश हैं। इस पर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) रितु गोयल ने बताया कि अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। 

यह है अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र 
आछेलाल इंटर कॉलेज जेड़ाझाल, केपीएस इंटर कालेज कौरारा बुजुर्ग, रामदीन सूरजमुखी इंटर कॉलेज नगला हंसी जसराना, स्वामी सर्वानंद इंटर कॉलेज नगला पैज, कृष्ण इंटर कॉलेज खेरिया पटीकरा। 


Popular posts