लॉकडाउन के कारण छह दिन पहले नोएडा से अपने गांव खांडा आए नितिन उर्फ विक्रम सिंह (26) की बुधवार की रात घर में ही हत्याकर दी गई। पिता ने उसकी पत्नी रवीना उर्फ रानी पुत्री किशनवीर सिंह निवासी कुकथला अछनेरा और उसके फुफेरे भाई प्रताप सिंह पुत्र धर्मवीर निवासी खांडा पर गला रेतकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फुफेरे भाई के इश्क में डूबी पत्नी बनी हत्यारोपी, पति के खून से रंगे हाथ
• Anil Soni