सफाई कार्य और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए छात्राओं ने किया श्रमदान

वात्सल्य ग्राम में आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सेवायोजना अधिकारी डॉ. सीमा शर्मा एवं डॉ. नीतू गोस्वामी के निर्देशन में आयोजित जा रहा है।


इस दौरान छात्राओं ने सफाई कार्य और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए श्रमदान किया।
शिविर के छात्राओं ने वात्सल्य ग्राम एवं निकट के ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर वहां की समस्याओं का अवलोकन किया।
सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी, प्रबंध समिति सचिव गिरीश अग्रवाल, डॉ. कल्पना वाजपेयी, डॉ. अर्चना पाल, नम्रता मिश्रा आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राचार्या ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्य प्रणाली आदि से छात्राओं को अवगत कराते हुए उनका मार्गदर्शन किया। शिविर में छात्राओं ने वात्सल्य ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई कार्य एवं प्लास्टिक मुक्त परिसर करने के लिए श्रमदान किया।
कार्यक्रम में योग शिक्षक तीर्थराज द्वारा छात्राओं को योग कराया गया। योग से होने बाले लाभों के विषय में जानकारी दी। डॉ. नम्रता मिश्रा एवं मंजू दलाल द्वारा संगीत और खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है।