स्टांप कमी के केसों में छूट देने की फाइलें फिर से खुलने जा रही हैं। प्रमुख सचिव (स्टांप) वीना कुमारी के आदेश पर स्थानीय अफसर कमिश्नर कोर्ट में पांच सौ केसों को दायर करने जा रहे हैं। यह कार्रवाई इसी माह तक पूरी हो जाएगी। कोर्ट तय करेगी कि 12 साल पूर्व तत्कालीन एक पीसीएस अफसर ने स्टांप कमी के केसों में हेराफेरी की है या नहीं। अगर कमी मिलती है तो अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यहां तक अफसर का पीसीएस से आइएएस बनने का सपना भी टूट सकता है।
अब कमिश्नर कोर्ट में चलेंगे स्टांप में छूट के केस
• Anil Soni