प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर सड़के पर उतरे ग्रामीण

 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज ब्लॉक जगदीशपुर के दुलारीनगर गांव के ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उच्चस्तरीय कमेटी से पात्रता की जांच कराते हुए आवास आवंटित कराने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर संचालित आवास योजना की पात्रता पूरी करने के बावजूद आवास आवंटन नहीं होने से नाराज ब्लॉक जगदीशपुर के दुलारीनगर गांव के ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया।
इसमें ग्रामीणों का कहना था कि उनके मकान कच्चे व घास-फूस के होने के साथ ही वह दैनिक मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता पूरी करने के बावजूद उन लोगों को आज तक आवास नहीं मिला। ग्रामीणों ने एडीएम से पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के साथ उनकी पात्रता की जांच कराते हुए आवास योजना से आच्छादित करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने मांगेें पूरी नहीं होने तथा आवास व प्रसाधन की सुविधा से वंचित रहने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कुंवारा देवी, राजकुमारी, शीला, सीतापती, फूलकला, गुड़िया, आरती, प्रेमा व सुमेरा समेत कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।