हरेराम-हरेकृष्ण संकीर्तन में विदेशी भक्तों ने बांधा समा

संदीपनी मुनि स्कूल और भक्ति फेस्ट अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण के भक्तों ने अलग अलग राग में संकीर्तन समां बांध दिया।


कार्यक्रम मे उपस्थित भक्ति फेस्ट के संस्थापक श्री धर ने बताया कि वो पिछले 25 वर्षों से योग, ध्यान एव संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पिछले कई वर्षों से स्कूल में निर्धन बच्चों की मदद के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, साउथ अमेरिका सहित कई देशों से आए भक्तों ने भाग लिया। विदेशी भक्तों ने संकीर्तन के माध्यम से स्कूल परिसर में भक्ति का समां बांध दिया। विदेशी भक्तों ने अलग-अलग राग में संकीर्तन किया। इस दौरान विदेशी भक्तों ने नृत्य की भी प्रस्तुति की। इस दौरान रूप रघुनाथ, सीतादेवी दासी, चैतन्य निताईदास मौजूद रहे।