एमडी जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती। लगन एवं कठिन परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर टॉपर्स शैक्षिक उपलब्धि के रूप में हाईस्कूल के पीयूष अग्रवाल, सागर अग्रवाल, यश उपाध्याय इंटर में दीपक कुमार, सविता सिंह, साक्षी शर्मा, धुरवी चौधरी, कशिश अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, मेघा जैन, कक्षा आठ में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली हिमांशी अग्रवाल तथा कक्षा 9 में मोनिका चौधरी, सोनू चौधरी, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अन्तर्गत कक्षा छह के छात्र शिवम शर्मा को अंडर-13 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने पर, प्रज्ञा चौधरी को अंडर-17 में जीत हासिल करने पर प्रबंधक कैलाश चंदौरिया, प्रकाश निगोहिया, पदमचन्द जैन, सतीश चन्द जैन, संजय जैन, अनिल कुमार जैन, नेमचन्द जैन, रूपचन्द फालैनिया, विजय जैन, राजेन्द्र कुमार जैन किताब वालों ने पुरस्कार, प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा, नगेन्द्र कुमार पालीवाल, मुन्नी चौहान, एनके. मिश्रा, दीपक वर्मा, प्रवीन कुमार, हरगोविन्द, आशीष कुमार, एसएस. पाण्डेय, पूनम गोयल, अलका गोयल, राधारानी, माधुरी माथुर, मनीषा, वंदना अग्रवाल, लतिका, रोहत शर्मा, कृष्ण बल्लभ सैनी थे।