दविंदर मामलाः पूर्व विधायक रशीद से होगी पूछताछ

निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के साथ पकड़े गए हिजबुल कमांडर नवीद बाबा से संपर्क के मामले में एनआईए( राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) जम्मू-कश्मीर के पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद से पूछताछ करेगी। एनआईए अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान हिजबुल आतंकी नवीद ने दावा किया है कि वह इंजीनियर रशीद के संपर्क में था।


अपने समर्थकों के बीच आवामी इत्तेहाद के नेता इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर पूर्व विधायक ने उत्तर कश्मीर के लंगेट से 2014 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीता था। एनआईए ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है।


Popular posts