अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोड़री चौराहा पर बाइक सवार लुटेरों ने बैंक फ्रेंचाइजी चला रहे जन सेवा केंद्र संचालक को गोली मार दी और नगदी लेकर फरार हो गए।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के शांतिपुर मजरे देनू पांडे का पुरवा निवासी प्रमोद कुमार पांडे (30) पुत्र रमापति पांडे कोड़री चौराहा पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। जो बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा शांतिपुर से संबंधित है।
सोमवार करीब 11:00 बजे पल्सर सवार दो युवक आए और बिना किसी पूछताछ के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रमोद कुमार पांडे के ऊपर फायर किया। गोली प्रमोद के पेट में दाहिनी ओर लगी।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल प्रमोद को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्राहकों को पेमेंट देने के लिए प्रमोद ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा शांतिपुर से एक लाख से ज्यादा की रकम निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र रखा था। बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। घायल प्रमोद पांडे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है।