डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन घोटाले में चार कंपनियां ब्लैक लिस्ट, एफआईआर और वसूली भी होगी

नगर निगम सदन के विशेष अधिवेशन में सोमवार को शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त वीके गुप्ता ने पेश की। इस रिपोर्ट में महज दस फीसदी कूड़ा कलेक्शन बताया गया। 


इसके बाद महापौर नवीन जैन ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में चारों कंपनियों स्मार्क ग्लोबल, अरवा एसोसिएट, ओम मोटर्स, सेवा को ब्लैक लिस्ट कर दिया। चारों कंपनियों के खिलाफ एफआईआर और रिकवरी के आदेश दिए गए। 

जिन जोनल सेनेटरी आफीसर्स और पर्यावरण अभियंता ने कंपनियों की फर्जी सूची को सत्यापित कर भुगतान कराया, उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ठि दी गई है और पर्यावरण अभियंता से स्वच्छता का कार्य छीन लिया गया है।