यूपी डीजीपी ने हिंदू महासभा अध्यक्ष की हत्या पर दिया ये बयान

विश्व हिंदू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड की जांच में एसटीएफ के अलावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की आठ टीमें लगाई गई हैं और रविवार शाम सीसीटीवी से प्राप्त हुई आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं।


मामले में पुलिस दबाव में हैं। सोमवार को जब इस पर यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जांच चल रही है। वारदात हुए करीब 36 घंटे हो चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।

बता दें कि वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ड्यूटी में लापरवाही पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी प्रभारी संदीप तिवारी व परिवर्तन चौक पर लगी पीआरवी के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। हत्यारों की तस्वीर जारी कर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।