अग्रवाल क्लब परिवार क्रिकेट फीवर मैच में विभोर चैलेंजर्स और मनीष वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ। विभोर चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज तनु गर्ग ने 65 गेंदों में 9 चौके सहित शानदार 96 रन बनाए। कप्तान विभोर तायल ने 43 गेंदों में चार चौके सहित 50 रन का योगदान दिया। विभोर चैलेंजर्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मनीष वॉरियर्स की तरफ से मनीष बिंदल ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। विभोर चैलेंजर्स ने 32 रन से जीत हासिल की। मनीष वारियर्स की ओर से तनुज सिंघल ने 35 रन, कप्तान मनीष अग्रवाल ने 30 रन व दीपक गोयल ने 30 रन का योगदान दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ तनु गर्ग जबकि बेस्ट बॉलर मनीष बिंदल एवं बेस्ट बेस्टमैन का खिताब विभोर तायल को दिया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम को संस्थापक अजय कांत गर्ग, उपसभापति नगर निगम मूलचंद गर्ग, अध्यक्ष धीरज गोयल, सचिव कपिल अग्रवाल मुकुट वाले, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, सचिव अग्रशक्ति, सोनल मित्तल, मैच कमिश्नर राहुल अग्रवाल ने ट्रॉफी प्रदान की।