ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत

बीवी और बच्चों से मिलने ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। जबकि छाता पुलिस ने मौत ससुराल में नहीं, बल्कि मोहल्ले में होना बताया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


शहर के नक्कारची टीला निवासी शफीक (28) पुत्र शौकत का निकाह छाता के छतरी मोहल्ला निवासी हिना से करीब आठ साल पहले हुआ था। ससुराल में अनबन के चलते विवाहिता अपने मायके में रहने लगी थी। मृतक के बड़े भाई रफीक ने बताया कि शफीक रविवार शाम चार बजे पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल गया था। रात आठ बजे अज्ञात फोन से जानकारी मिली कि दुर्घटना हो गई है।
केडी मेडिकल पहुंचे परिजन उसका शव देखकर दंग रह गए। भाई का आरोप है ससुरालीजनों ने जहर देकर उसे मारा है। इस मामले में कोतवाली छाता में तहरीर भी दी गई है। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत जहर खाने से प्रतीत होती है। ससुराल पहुंचने से पहले ही मोहल्ले में युवक गिर गया था। केडी मेडिकल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Popular posts