आगरा में संजय प्लेस पार्किंग विवाद में संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन ने धरने के 17वें दिन चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्किंग के खिलाफ एसोसिएशन शुक्रवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेगी।
बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर एसोसिएशन ने चाय का स्टॉल लगाया। एकता के नारों के साथ चाय.. चाय... की आवाज भी लगाई। व्यापारियों ने एक दानपात्र भी रखा, जिस पर लिखा गया था कि गरीब नगर निगम को दान दें।
एसोसिएशन अध्यक्ष केएन अग्निहोत्री ने कहा कि 40 साल पहले संजय प्लेस की जगह जेल थी, जहां वीरानी छाई थी। नगर निगम पार्किंग शुल्क लगाकर यहां वैसी ही वीराना चाहता है। व्यापारी अपने व्यापार के न चलने पर चाय बेचने को मजबूर हो जाएंगे।
विनय मित्तल ने कहा कि कोर्ट के आदेश तक पार्किंग शुरू न की जाए। धरने में पूर्व पार्षद क्षमा जैन, उमेश यादव, राजपाल यादव, रवि प्रकाश अग्रवाल, रवि मोहन सिंह, विनय पोरवाल, कल्पना अग्रवाल, एचएस शर्मा, शशिकांत अग्रवाल, चतुर्भुज तिवारी, आरएस सेंगर, अशोक जैन, किरबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।