पीजीआई में न्यूरो साइंस सेंटर बनाने की तैयारी, 600 बीमारियों का हो सकेगा इलाज

संजय गांधी पीजीआई में न्यूरो साइंस सेंटर बनाने की तैयारी है। इससे न्यूरो से जुड़ीं 600 बीमारियां का एक ही छत के नीचे इलाज हो सकेगा। खास तौर से बच्चों में होने वाली न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का हल निकलेगा। उन्हें विभागों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सेंटर से छह विभाग जोड़े जाएंगे। इसे एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना है।


एसजीपीजीआई में न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, रेडियोलॉजी, रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी, पेन क्लीनिक विभाग स्वतंत्र रूप में चल रहे हैं। मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों में न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के साथ दूसरे विभागों की भी जरूरत पड़ती है। मिर्गी, पार्किंसन, माइग्रेन, न्यूरो एड्स, ब्रेन टीबी, तंत्रिका कोशिकाओं (स्क्लेरोसिस), संज्ञानात्मक विकार में दोनों विभागों की जरूरत पड़ती है।