कस्बे में स्थित गांधी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। एनसीसी कैडिटों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानाचार्य बीके सारस्वत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पदम सिंह शर्मा, विशिष्ठ अतिथि ठा. शिवराज भारद्वाज एवं एसके उपाध्याय को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। प्रबंधक मेजर रामबाबू पाठक ने छात्र-छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर समाजसेवी जगदीश सिंह जादौन, जेपी शर्मा, प्रेम चंद शर्मा, राम सिंह यादव, शशि पाठक, प्रेम चंद पाठक, अजय शर्मा, टीकम चौधरी, विकास उपाध्याय, देवी सिंह, प्रमोद अग्रवाल, गंगा श्याम शर्मा, दीनानाथ शर्मा, राकेश रंजन शर्मा, हरीराम, सुनील कुमार, राकेश झा आदि मौजूद थे।