गौरीगंज (अमेठी)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में परीक्षा समय का त्रुटि पूर्ण अंकन होने का मामला प्रकाश में आया है। त्रुटियों की जानकारी होने के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर वितरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
वितरण पर रोक लगाने के बाद डीआईओएस ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर पुन: प्रवेश पत्र का प्रकाशन कराकर आपूर्ति कराने का अनुरोध किया है। प्रवेश पत्र के बंडल की आपूर्ति होने के बाद विभाग स्कूलों की मदद से वितरण कार्य करेगा।
आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में पहली पाली की परीक्षा समय का त्रुटि पूर्ण अंकन होने का मामला प्रकाश में आया। प्रवेश पत्र में 7.30 बजे से 10.45 बजे अंकित हुआ है जबकि सचिव की ओर से जारी समय सारिणी में परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे निर्धारित है।
परीक्षा समय में अंतर देख स्कूलों में बच्चों ने शिकायत की तो प्रधानाचार्यों ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीआईओएस को दी। रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने सभी प्रधानाचार्यों को प्रवेश पत्र वितरण कार्य स्थगित करने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए प्रवेश पत्रों का पुन: प्रकाशन कर आपूर्ति करने की मांग की है।
प्रवेशों की आपूर्ति होने के बाद विभाग स्कूलों के माध्यम से बच्चों को वितरित करेगा। डीआईओएस ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि से परीक्षा समय का अंकन गलत हो गया है। जल्द ही प्रवेश पत्र सही करवाकर उसका वितरण किया जाएगा।