करीना कपूर खान और सारा अली खान की बॉन्डिंग तो आपने कई बार तस्वीरों और वीडियो में देखी होगी। यह दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं। सारा का ये प्यारा भरा रिश्ता करीना के बेटे तैमूर के साथ भी है। हाल ही में सारा करीना कपूर के चैट शो 'वॉट वूमन वॉन्ट' (What Women Want) में पहुंचीं। करीना के चैट शो में सारा जैसी ही पहुंचीं तो दोनों एक साथ कैमरे में कैद हो गईं। खास बात है कि इन दोनों के एक फ्रेम में होने के बावजूद सारी लाइमलाइट अमृता सिंह ले गईं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सारा और करीना एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और बात कर रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब सारा करीना के 'वॉट वूमन वॉन्ट' के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान करीना गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं सारा शॉर्ट स्कर्ट और फुल शर्ट में स्पॉट हुईं।