गोरखपुर के डॉ. कफील को मथुरा जेल में किया गया शिफ्ट

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के मुकदमे में आरोपी डॉक्टर कफील को अलीगढ़ जेल से मथुरा जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। अलीगढ़ में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने यह फैसला लिया है। शुक्रवार को यह गतिविधि आनन-फानन में निपटाई गई, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। 


डॉ. कफील खान को शुक्रवार शाम अलीगढ़ लेकर पहुंची पुलिस ने रिमांड मिजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद तत्काल जिला कारागार में दाखिल कर दिया। मगर शहर और एएमयू के  तनावपूर्ण मौहाल को देखते हुए प्रशासनिक आधार पर घंटे भर में उसे जिला जेल से मथुरा जिला कारागार ट्रांसफर कर दिया गया।