घायल का मेडिकल कराने को चार घंटे भटकी पुलिस

मथुरा जनपद में टैंटीगांव में झगड़े में घायल युवक का मेडिकल कराने गई सुरीर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चार घंटे तक घायल का मेडिकल न होने पर सुरीर पुलिस ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई। दोनों अफसरों के हस्तक्षेप से चार घंटे बाद घायल का मेडिकल कराने में पुलिस सफल हो सकी। 


सुरीर कोतवाली के गांव भालई में रविवार की रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। झगड़े में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को पुलिसकर्मी पहले नौहझील स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

वहां डॉक्टरों ने मांट ले जाने की कह कर टाल दिया। पुलिसकर्मी मांट स्वास्थ्य गए तो यहां से भी नाकामी हाथ लगी। वृंदावन के सौ शैय्या में घायल को लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने घायल का मेडिकल करने से इंकार कर दिया।