हिंदी सिनेमा जगत में कलाकार एक के बाद देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को साइन कर रहे हैं। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अजय देवगन जैसे कलाकारों की फेरिस्त में अब शाहिद कपूर का भी नाम जुड़ गया है। जानकारी के अनुसार आने वाले समय में वह धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही एक देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगे। करण जौहर ने अभी इस फिल्म के लिए अभिनेता के तौर पर शाहिद को कॉस्ट कर लिया है। अभी तक फिल्म में सिर्फ शाहिद कपूर की ही एंट्री हुई है। दूसरे कलाकारों को फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि शाहिद 'जर्सी' फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म की तैयारियों में लग जाएंगे।
अक्षय कुमार की राह चले शाहिद कपूर