फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन में सोमवार को पुलिस ने छापा मारकर तीन रशियन, एक नेपाली, एक दिल्ली की युवती को पकड़ लिया। एक दलाल भी हत्थे चढ़ गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पिछले दिनों ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस घटना के बाद होटलों में नजर रखी जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल ताज हैवन में कुछ युवतियों को देह व्यापार के लिए लाया गया है। इस पर वह सीओ सदर विकास जायसवाल, थाना ताजगंज और महिला थाना पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस ने होटल से पांच युवतियों को पकड़ लिया। इनमें तीन उज्बेकिस्तान, एक नेपाल और एक दिल्ली की रहने वाली है। एक दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा भी पकड़ा गया। युवतियां अलग-अलग कमरों में ठहरी हुई थीं। उनके पर्स और सामान की तलाशी ली गईं। इसमें आपत्तिजनक सामग्री मिली।
50 होटलों में देह व्यापार, विदेशी युवतियां सहित छह युवक गिरफ्तार
 • Anil Soni