विशेषज्ञों की सलाह: 10 किलो वजन कम कर लो, नहीं सताएगी बीपी-मधुमेह की चिंता, रहोगे स्वस्थ

आगरा में एपिकॉन-2020 में चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह हर तीसरे मरीज की परेशानी बताई। दवाओं से इनका नियंत्रण संभव है, लेकिन मर्ज खत्म नहीं होगा। विशेषज्ञ बोले कि लोग (ओवर वेट) अपना 10 किलो वजन कम कर लें तो इन बीमारियों की चिंता नहीं सताएगी। उन्होंने बताया कि मर्ज वही हैं, बस इनकी गंभीरता बढ़ रही है। जरूरी है कि लोग सचेत हों और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं।


सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी होटल में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) की चार दिवसीय एपिकॉन-2020 का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। इस मौके पर भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे। 

पहले दिन उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कॉलेस्ट्रोल, किडनी, लिवर की बीमारियों के बचाव और दवाओं की डोज पर 250 चिकित्सकों ने जानकारी दी। एपीआई के अध्यक्ष डॉ. केके पारीख ने कहा कि उच्च रक्तचाप-मधुमेह शरीर के सबसे बड़े दुश्मन साबित हो रहे हैं। इससे ब्रेन स्ट्रोक, सेक्सुअल डिसआर्डर, किडनी, लिवर, हृदय समेत दस से अधिक बीमारियां होने का चार गुना खतरा है।