रत्न जड़ित निकुंज में विराजमान राधारमण ने दिए दर्शन, आनंदित हुए भक्त

वृंदावन में ठाकुर राधारमण लाल ने सोमवार को रत्न जड़ित निकुंज में विराजमान होकर भक्तों को निहाल कर दिया। ठाकुर जी के श्रृंगार में लगे रत्न देख भक्त भी आनंदित हो गए। मंगलवार को ठाकुर जी ने फूलों में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए।


शीतकालीन निकुंज सेवा महोत्सव के तहत एक माह से इस कुंज को सजाने में कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। सोमवार को ठाकुर जी की रत्न जड़ित झांकी की शोभा देखते ही बन रही थी। आध्यात्मिक गुरु एवं आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी ने बताया कि रत्नों से सुसज्जित यह कुंज निकुंज विलास यात्रा की अनूठी झांकियों में से एक है।

इस दौरान ठाकुर राधारमण लाल के दर्शन के लिए भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। स्व. पं मूलचंद्र शर्मा की चौथी पीढ़ी लगातार इस निकुंज कला में सेवारत है। पं. जुगल किशोर शर्मा सेवा का दायित्व संभाले हुए हैं।