मैनपुरी जिला कारागार से अपर जिला जज चतुर्थ की कोर्ट में सोमवार को पेशी पर लाए गए तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने कटघरे में खुद को गोली मार ली थी। गोली पैर में लगने से हत्यारोपी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। दस पुलिसकर्मियों को इस घटना के बाद मंगलवार को निलंबत कर दिया गया। एसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि इस घटना में दो इंस्पेक्टर, एक एसआई, एक महिला कांस्टेबल सहित सात पुलिसकांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। वहीं आरोपी की पत्नी सहित सात लोग जेल भेजे जा रहे हैं।
अदालत में गोली मारने वाले आरोपी को पत्नी ने पहुंचाया था तमंचा, एसएसपी ने सात पुलिसकर्मी भेजे जेल