शाहजमाल में धरना जारी, महिलाओं ने सड़क पर पढ़ी जुमे की नमाज

दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर यहां शाहजमाल ईदगाह के बाहर एनआरसी और सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने जुमे की नमाज सड़क पर ही पढ़ी। पुरुष भी वहीं नमाज पढ़ना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर मस्जिदों में भेज दिया। नमाज खत्म होने के बाद जमालपुर, एएमयू और ऊपरकोट से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।


करीब सात हजार की भीड़ धरना स्थल पर जमा होने पर दोपहर बाद जोरदार तरीके से नारेबाजी होने लगी। हालांकि पुलिस ने संयम बरततेे हुए भीड़ को संभाले रखा। इसी बीच बच्चों की एक टोली नारेबाजी करते और हाथों में विरोध की तख्तियां लेकर जुलूस के रूप में निकली। मगर, फोर्स ने उनको ईदगाह के पास ही रोक दिया। बच्चों को रोकने पर भीड़ उग्र हुई और फिर से नारेबाजी करने लगी। इससे पहले बृहस्पतिवार रात में धरना स्थल पर करीब 3 हजार महिलाओं की भीड़ डटी रही। इधर, शाम को एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर भी धरना स्थल पर पहुंच गए और धरने को समर्थन करते हुए अगुवाई शुरू कर दी।