क्लीन शेव लुक के साथ पंजाब लौटे आमिर खान

इस साल क्रिसमस पर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सामने से अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को विदा कर अभिनेता आमिर खान फिर पंजाब लौट रहे हैं। आमिर की इस फिल्म की शूटिंग पंजाब से ही शुरू हुई थी लेकिन तब उनका लुक लंबे बालों वाले सरदार का था। अब आमिर खान पंजाब में अपने नए क्लीन शेव लुक के साथ शूटिंग करने पहुंच रहे हैं।


आमिर के सरदार लुक के साथ-साथ उनके लंबी दाढ़ी वाले लुक को भी उनके चाहने वालों ने खूब सराहा है। सोशल मीडिया पर सरदार लुक के बाद उनका क्लीन शेव लुक भी काफी वायरल हुआ। लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विजेता फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। मूल फिल्म में अभिनेता टॉम हैंक्स अमेरिका के तीन दशकों की सियासत के साथ चलती अपनी निजी जिंदगी की कहानी बस अड्डे पर बैठकर लोगों को सुनाता है। यही काम आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करने वाले हैं और उनका किरदार देश के तीन दशकों के सियासी घटनाक्रम के बीच अपनी प्रेम कहानी लोगों क सुनाता दिखाई देगा।

अतुल कुलकर्णी की लिखी और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पहले अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे इसी के साथ रिलीज हो रही थी लेकिन आमिर के अपनी फिल्म के लिए अभी से ज्यादातर थिएटर बुक कर लेने के चलते अक्षय कुमार की फिल्म के निर्माताओँ को अगले साल तक अपनी फिल्म की रिलीज डेट खिसकानी पड़ी है। हालांकि, आमिर ने इस ‘दरियादिली’ के लिए अक्षय का आभार माना है।


Popular posts