विगत 26 जनवरी को सकरौली जलेसर एटा के एक विद्यालय में अंकित और अमन, जो कि एक ही कक्षा में पढ़ते हैं, में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गांव में लोगों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। अमन पुत्र राजकुमार पक्ष का आरोप है कि अंकित के ताऊ राजनलाल ने ठाकुर समुदाय के लड़कों को फंसाने के लिए एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा लिखवाने के लिए थाना नारखी में तहरीर दी है।
गांव में लगे मकान-जमीन बिकाऊ के स्लोगन, ठाकुर समुदाय के लोग घर छोड़ने को मजबूर