औरत अपने पति की कब्र पर रोते हुए बोली-

औरत अपने पति की कब्र पर रोते हुए बोली-
बेटा लैपटॉप मांग रहा है, मैं क्या करूं? 
बेटी ने मोबाइल की फरमाइश कर दी है, 
क्या करूं? 
मेरे खुद के कपड़े पुराने हो गए हैं, क्या करूं? 
.
कब्र से घुटी-घुटी सी आवाज आई...
मर गया हूं, दुबई नहीं गया हूं