सड़क किनारे ठेल-ढकेल हटाने का किया विरोध

 नगर निगम द्वारा वृंदावन में वेंडरिंग जोन बनाने से पहले ही सड़क किनारे लगे ठेल-ढकेल हटाने का विरोध प्रारंभ हो गया है। सोमवार को ढेल-ढकेल लगाने वालों ने निगम पहुंचकर इसका विरोध किया तथा मांग की कि उन्हें अतिक्रमण के नाम पर परेशान न किया जाए।


वृंदावन को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा गांधी पार्क के निकट वेंडरिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो दिन पूर्व वेंडरों के साथ नगर निगम अधिकारियों ने बैठक भी की थी। शनिवार को अधिकारियों ने क्षेत्र के सड़क किनारे ठेल-ढकेल लगाने वालों को हटाया तथा पक्के अतिक्रमण भी तोड़े गए। जिसका ठेल-ढकेल वालों ने विरोध करते हुए सोमवार को नगर निगम पहुुंचकर धरना दिया।
धरने में छोटू ठाकुर, श्री गोपाल, श्याम दुबे, सुधीर गोस्वामी, शिवम कौशिक, प्रमोद गौतम, पंकज शर्मा, विशन चंद गुप्ता, दीपक के अलावा गरीब एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक महाजन, उपाध्यक्ष दीपक गोयल भी मौजूद रहे।
महापौर ने समझाया
वेंडरिंग जोन बनाए के बाद सड़क किनारे से हटाए गए ठेल-ढकेल वालों द्वारा वृंदावन निगम कार्यालय पर विरोध किया जा रहा था। सूचना पर पहुंचे महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने विरोध करने वालों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। महापौर ने कहा कि वेंडरों को बताया गया है कि उन्हेें उचित स्थान प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे।